चायना, दुबई और युरोपीय देशों का लक्जरियस फर्निचर अब महाराष्ट्र में भी उपलब्ध फर्निचर मास्टर्स के डाइरेक्टर शिव अग्रवाल की जानकारी

पुणे – किसी भी घर, कार्यालय या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुशोभित कर उसे आकर्षक बनाने का काम फर्निचर और इंटेरियर डेकोरेशन ही करते है। पिछले १८ वर्षों से लक्जरियस और आकर्षक फर्निचर के क्षेत्र में काम करने वाले फर्निचर मास्टर्स की ओर से चाइना, दुबई और युरोपीय देशों में बनने वाला लग्जरियस फर्निचर अब महाराष्ट्र समेत देशभर के ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है, ऐसी जानकारी फर्निचर मास्टर्स के डाइरेक्टर शिव अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता में दी.
पुणे के अॅग्रिकल्चर ग्राऊंड के मैदान पर आयोजित आर्किटेक्चर और इंटेरियर डिजाईनिंग के भव्य एक्स्पो में फर्निचर मास्टर्स ने अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई. इस एक्जिबिशन में स्थापित अपने स्टाॅलपर हुई प्रेस वार्ता में शिव अग्रवाल बोल रहे थे.
शिव ने बताया कि, पिछले कुछ वर्षों में घर-फ्लैट, बंगलोज, विलाज, रिजाॅर्ट्स या फिर किसी भी बिजनेस या काॅर्पोरेट आॅफीसेस में लग्जरियस फर्निचर की मांग काफी बढ़ी है. यह उच्च कोटि की व्यावसायिकता का प्रतीक बन चुका है। फर्निचर के अलावा लाईट्स, वाॅल पेपर, इंटेरियर डेकोरेशन, पेंटिंग यह भी घर, कार्यालय, स्कूल-काॅलेज, आईटी कंपनियों के कार्यालयों को निखारने और संवारने का काम करते हैं। चाइना या युरोपीय देशों में बनने वाला और इस्तेमाल किया जाने वाला फर्निचर काफी लग्जरियस, टिकाऊ और सुंदर होता है. इसे देखते हुए हमने यही बेहतरीन फर्निचर महाराष्ट्र और देश के विभिन्न शहरों के लोगों को उपलब्ध कराने का फैसला किया और उस दिशा में काम किया. आज हम चाइना, दुबई या युरोपीय देशों का मनोहक, आकर्षक और लग्जरियस फर्निचर हमारे ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं।
कंपनी के दूसरे डाइरेक्टर लवेश अग्रवाल ने बताया कि, आज हम पुणे समेत मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात इन प्रदेशों में भी आकर्षक और टिकाऊ फर्निचर उपलब्ध करा रहे हैं। लोगों को हमारे फर्निचर में काफी दिलचस्पी बढ़ी है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए हम उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतर रहे हैं। आज कंपनी के सभी डाइरेक्टर राम अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, शिव अग्रवाल और वे खुद इन सभी ने आर्किटेक्ट और ग्राहकों की सलाह के अनुसार पिछले १५ वर्षों में कंपनी की ओर से एक नायाब तरीका अपनाया. इसके तहत हम देश देश के विभिन्न शहरों के नागरिकों के लिए चाइना ट्रीप का इंतजाम करते हैं। वहां ग्राहकों को सर्वोत्तम क्वालिटी के टिकाऊ और सुंदर फर्निचर की कंपनियों का दौरा कराते हैं। बाद में वहां से फर्निचर को भारत में लाकर ग्राहकों की पसंत के अनुसार उनके घरों में स्थापित करते हैं। इस पद्धति के माध्यम से हमने ग्राहकों का विश्वास काफी जीता और आज हजारो संतुष्ट ग्राहक ही हमारी सफलता का राज है.
डाइरेक्टर हनुमान अग्रवाल ने बताया कि, इस इंपोर्टेड फर्निचर की विशेषता है कि, यह फर्निचर देश में बननेवाले फर्निचर से भी किफायती होता है।

उन्होंने बताया कि, आर्किटेक्ट तथा इंटिरिअर डिजाइनरों को तुरंत सेवा देने हेतु पुणे के कात्रज-आंबेगांव मार्ग पर फर्निचर मास्टर्स का अत्याधुनिक कार्यालय स्थापित है। ग्राहक यहां आने के बाद लक्जरियस और इम्पोर्टेड फर्निचर के संदर्भ में जानकारी ले सकते हैं। हम चाहेंगे की हमारे शोरूम में ग्राहक आएं और अपने घरों, कार्यालयों के आशियानों को सजाएं।

Recent Post

× How can I help you?